VIDEO : नहीं देखा होगा विराट का ऐसा रौद्र रूप, 10 सेकेंड तक चलता रहा सेलिब्रेशन

Updated: Mon, Jul 04 2022 22:54 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में विराट कोहली बेशक बल्ले से योगदान देने में विफल रहे लेकिन फील्डिंग के दौरान वो अपना शत प्रतिशत देने में कोई कमी नहीं रखते हैं और कप्तानी छोड़ने के बावजूद वो अपने एग्रेशन में कोई कमी नहीं आने दे रहे हैं। इस अहम टेस्ट के चौथे दिन भी विराट का एग्रेशन देखने लायक था।

रविंद्र जडेजा के ओवर में जैसे ही एलेक्स लीस रनआउट हुए उसके बाद तो विराट का सेलिब्रेशन देखने लायक था। लीस का विकेट गिरने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान के चारों ओर चीते की तरह भागते हुए दिखे। इस दौरान वो पूरे जोश के साथ हवा में उछलते हुए हवा में मुक्के मारते हुए विकेट को सेलिब्रेट करते दिखे।

विराट का ये जश्न फैंस के रोंगटे खड़े करने वाला था क्योंकि शायद ही फैंस ने विराट का ये रौद्र रूप देखा होगा। इस 13 सेकेंड के वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस 13 सेकेंड के वीडियो में 10 सेकेंड तो विराट का सेलिब्रेशन ही चलता रहा। हालांकि, इस विकेट के बाद भारतीय टीम विकेट के लिए तरसती हुई दिखी और जॉनी बेयरस्टो के साथ जो रूट ने टीम इंडिया को रुलाकर रख दिया।

इन दोनों बल्लेबाज़ों ने शतकीय साझेदारी पूरी की और उसके बाद भी रनों की रफ्तार कम नहीं होने दी। अब अगर ये इंग्लिश टीम 378 रन चेज़ कर लेती है तो ना सिर्फ वो इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लेगी बल्कि इस सीरीज को भी 2-2 से बराबर कर लेगी। ऐसे में पांचवें दिन फैंस का मनोरंजन होना तय है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें