ENG vs IND: वसीम जाफर ने पहले टेस्ट के लिए चुनी भारत की प्लेइंग XI, सिराज को नहीं दी जगह
भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इस मुकाबले से पहले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और वर्तमान में ट्विटर पर अपनी मनोरंजक ट्वीट से क्रिकेट फैंस का मनोरंजन करने वाले वसीम जाफर ने पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।
जाफर ने एक बार फिर अलग अंदाज में ट्वीट किया और इस बार उन्होंने फिल्मों के कैरेक्टर्स के माध्यम से अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की। इन कैरेक्टर्स में जो कुछ बड़े नाम थे उसमें दिल तो पागल है फिल्म से राहुल के किरदार में शाहरुख खान कहो ना प्यार है से ह्रितिक रोशन और पद्मावत से अलाउद्दीन खिलजी क रणबीर सिंह के अलावा और भी कई किरदार है।
जाफर ने अपनी टीम में बतौर ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल को चुना है। भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा इस प्लेइंग इलेवन में तीसरे स्थान पर है तो वही चौथे स्थान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली मौजूद है। भारत के टेस्ट क्रिकेट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे इस प्लेइंग इलेवन में पांचवें स्थान पर है। विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को टीम में जगह मिली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आलोचना झेलने वाले रविंद्र जडेजा को जाफर ने 7वें स्थान पर रखा है। टीम में एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर रविचंद्रन अश्विन है। तेज गेंदबाजों की बात करे तो मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने जाफर की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए जाफर की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिखती है -
रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत(विकेटकीपर),रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह