ट्रेंट बोल्ट ने अपनी वापसी को मनाया जश्न, इंग्लैंड को शुरुआत में दिए बड़े झटके

Updated: Sun, Sep 10 2023 19:26 IST
Image Source: Google

न्यूज़ीलैंड टीम में लंबे समय बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने अपने 100वें वनडे मैच का जश्न शानदार तरीके से मनाया। उन्होंने एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर इंग्लैंड टीम की कमर तोड़ दी। इसके बाद उन्होंने अगले ओवर में बेन स्टोक्स को भी अपना शिकार बना लिया। बारिश से बाधित इस मैच में कीवी टीम कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश के कारण यह मैच 34-34 ओवर का कर दिया गया है। 

तीसरा ओवर करने आये बोल्ट ने तीसरी गेंद जॉनी बेयरस्टो को इनस्विंगर मिडिल स्टंप के पास डाली। बेयरस्टो इसके अक्रॉस द लाइन खेलने चले गए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए कवर में गयी। कवर में खड़े मिचेल सेंटनर ने शानदार कैच पकड़ा। दाएं हाथ के बल्लेबाज  बेयरस्टो 6(8) रन बनाकर आउट हो गए। 

इसके बाद बोल्ट ने तीसरी गेंद लेंथ पर मिडिल और लेग स्टंप पर डाली। टप्पा पड़ने के बाद गेंद तेजी से अंदर की ओर गयी और रुट ने अक्रॉस द लाइन फ्लिक करने की कोशिश की और चूक गए। वही गेंद पैड पर जाकर लगी और रुट बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। बोल्ट इसके बाद पारी का 5वां और अपना तीसरा ओवर लेकर आये। बोल्ट ने दूसरी गेंद मिडिल और ऑफ स्टंप के आसपास लेंथ पर डाली। गेंद उछली और स्टोक्स के बल्ले पर अच्छे से नहीं आयी। वहीं मिड ऑफ पर खड़े टिम साउदी ने कैच पकड़ लिया। पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले स्टोक्स इस मैच में मात्र 1(10) रन बनाकर पवेलियन की ओर लौट गए। 

न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट। 

Also Read: Live Score

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: हैरी ब्रुक, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, डेविड विली, गस एटकिंसन, रीस टॉपली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें