ENG vs PAK 3rd T20I Dream11 Prediction: शाहीन अफरीदी को बनाएं कप्तान, ये 11 खिलाड़ी ड्रीम टीम में करें शामिल

Updated: Tue, May 28 2024 13:48 IST
ENG vs PAK 3rd T20I Dream11 Prediction

England vs Pakistan 3rd T20I Dream11 Prediction: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा मुकाबला मंगलवार, 28 मई को सोफिया गार्डेंस स्टेडियम, कार्डिफ में खेला जाएगा।

इस मुकाबलें में आप शाहीन अफरीदी को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। शाहीन पाकिस्तान के नंबर-1 गेंदबाज़ हैं और गज़ब की फॉर्म में भी हैं। वो पाकिस्तान के लिए 65 टी20 इंटरनेशनल में 91 विकेट चटका चुके हैं। पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 3 विकेट झटके थे। इतना ही नहीं, टी20 फॉर्मेट में शाहीन ने 276 विकेट झटके हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।

उपकप्तान के तौर पर आप बाबर आज़म को चुन सकते हो। बाबर टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के लिए 3987 रन बना चुके हैं। टी20 फॉर्मेट में बाबर के नाम 11 शतक और 90 अर्धशतक दर्ज हैं।

ENG vs PAK: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - मंगलवार, 28 मई 2024
समय - 11:00 PM IST
वेन्यू - सोफिया गार्डेंस स्टेडियम, कार्डिफ

ENG vs PAK, Pitch Report

सोफिया गार्डेंस स्टेडियम में अब तक 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से 7 रन चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 145 रन रहा है। ये भी जान लीजिए कि यहां सर्वाधिक स्कोर 207 रन बना है।

ENG vs PAK: Where to Watch?

ये मुकाबला क्रिकेट फैंस Sony Liv, Sony Sport Network और FanCode app ऐप पर इन्जॉय कर सकते हैं।

 

ENG vs PAK T20I Head to Head

कुल - 31
इंग्लैंड - 20
पाकिस्तान - 09
बेनतीजा - 02

ENG vs PAK 3rd T20I, Dream11 Team

विकेटकीपर - मोहम्मद रिज़वान, फिल साल्ट
बल्लेबाज - बाबर आज़म (उपकप्तान), फखर जमान, विल जैक्स
ऑलराउंडर - मोईन अली, इमाद वसीम
गेंदबाज - शाहीन अफरीदी (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, हारिस रऊफ, रीस टॉप्ली।

बैकअप - सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, शादाब खान, जॉनी बेयरस्टो

England vs Pakistan 3rd T20I Probable Playing XI

England Probable Playing XI: फिल साल्ट (विकेटकीपर), विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, मोईन अली (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस जोर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली।

Pakistan Probable Playing XI : मोहम्मद रिज़वान, सैम अयूब, बाबर आज़म (कप्तान), फखर जमान, शादाब खान, आज़म खान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ।

ENG vs PAK 3rd T20I Dream11 Prediction, Today Match ENG vs PAK, ENG vs PAK Dream11 Team, Fantasy Cricket Tips, ENG vs PAK Pitch Report, Today Cricket Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between England vs Pakistan

Also Read: Live Score

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें