ENG vs PAK: बाबर आजम ने जीता दिल, मैच से पहले दिव्यांग फैन को गिफ्ट की टोपी, देखें VIDEO
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम इस वनडे सीरीज में अभी 1-0 से आगे चल रही है। एक नई टीम के साथ बने स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया था।
पहले वनडे में हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की काफी आलोचना हो रही थी लेकिन दूसरे वनडे मुकाबले के शुरू होने से पहले उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसके कारण सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी कप्तान की तारीफ हो रही है।
दरअसल दूसरे वनडे में स्टेडियम में बैठे दर्शकों के बीच एक दिव्यांग बच्चा बैठा था जो पाकिस्तानी टीम और कप्तान बाबर आजम का बहुत बड़ा फैन लग रहा था। बाबर ने भी अपने उस नन्हें से फैन को निराश नहीं किया और वो खुद चलकर आए और उन्होंने उस छोटे से क्रिकेट फैन को खुद की हस्ताक्षर की हुई टोपी दी।
अपने माता-पिता के साथ बैठा वह क्रिकेट फैन भी बाबर आजम से वह टोपी पाकर बेहद खुश हुआ और उसने अपने माता-पिता के साथ वो टोपी लेकर एक फोटो भी खिंचवाई।
बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने इस दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पाक के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए। यह खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने 19 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए है। साथ ही यह मैच बारिश के कारण दोनों ही टीमों के लिए 47-47 ओवरों का कर दिया गया है।