ENG vs SA 1st Test: इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव, ऐसे बनाए अपनी Fantasy Team

Updated: Wed, Aug 17 2022 07:50 IST
ENG vs SA 1st Test

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मैच लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाएगा।

ENG vs SA: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन – बुधवार, 17 अगस्त, 2022
समय – दोपहर 03: 30 बजे
जगह – लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड

ENG vs SA: Match Preview

साउथ अफ्रीका ने टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हराया है और अब दोनों टीमें टेस्ट क्रिकेट में आमने-सामने होंगी। इंग्लैंड की टीम नए कप्तान बेन स्टोक्स की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन कर रही है। इंग्लैंड ने हाल ही में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया था, वहीं इंग्लिश टीम भारत से रिशेड्यूल टेस्ट भी जीती थी।

साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैपिशनशीप के पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर मौजूद है। हालांकि, इंग्लिश टीम मेहमानों से कठिन सवाल जरूर पूछेगी। साउथ अफ्रीका ने हाल ही में बांग्लादेश को 2-0 से हराया था, लेकिन इंग्लैंड लायंस से उन्हें इनिंग और 56 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

इंग्लैंड के लिए इस साल अब तक जॉनी बेयरस्टो ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। बेयरस्टो 8 मैचों में 6 शतक के दम पर 994 रन जड़ चुके हैं। वहीं जो रूट ने 9 मैच में 5 सेंचुरी बनाते हुए 927 रन बनाए हैं। मेजबानों की गेंदबाज़ी की बात करें तो जैक लीच ने 8 मुकाबलों में 29 विकेट चटकाए हैं। वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड 6 मैचों में 26 विकेट अपने नाम दर्ज कर चुके हैं।

इस साल साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान डीन एल्गर ने 6 मैचों में 439 रन ठोके हैं। वहीं टेम्बा बावुमा ने 6 मुकाबलों में 428 रन बनाए हैं। मार्को यानसेन और कगिसो रबाड़ा टीम के लिए टॉप विकेट टेकर रहे है। रबाड़ा अब तक 23 विकेट चटका चुके हैं।   

ENG vs SA: Match Prediction

इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट को नए अंदाज से खेलती नज़र आ रही है। टीम ने अटैकिंग क्रिकेट खेला है, वहीं साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ प्रैक्टिस मैच गंवाया था। ऐसे में इंग्लिश टीम पहले मैच में फेवरेट रहेगी।

ENG vs SA Head-to-Head

कुल – 153
इंग्लैंड – 64
साउथ अफ्रीका – 34
ड्रॉ – 55

ENG vs SA Team News

साउथ अफ्रीका - टीम के तेज गेंदबाज़ डुआने ओलिवर चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

ENG vs SA Probable Playing XI

इंग्लैंड - एलेक्स लीज़, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, मैथ्यू पॉट्स, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।

साउथ अफ्रीका - डीन एल्गर (कप्तान), सरेल एरवी, रस्सी वैन डर दूसे, एडेन मार्कराम, रयान रिकेलटन, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, साइमन हार्मर, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया

ENG vs SA Fantasy XI

विकेटकीपर- जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स
बल्लेबाज - डीन एल्गर, ओली पोप, रस्सी वैन डर दूसे
ऑलराउंडर- जो रूट, बेन स्टोक्स, केशव महाराज
गेंदबाज- जेम्स एंडरसन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें