ENG vs SL : हार के बाद बोले दसुन शनाका, कहा- 'हमने पावरप्ले में अच्छी बॉलिंग नहीं की'

Updated: Sat, Nov 05 2022 17:11 IST
Image Source: Google

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 39वें मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। श्रीलंका की हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया भी टूर्नामेंट से बाहर हो गया। इस मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया और दसुन शनाका की टीम स्कोरबोर्ड पर 141 रन ही लगा सकी।

इसके बाद 142 रनों के मामूली स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने पावरप्ले में ही 70 रन बना दिए लेकिन मिडल ओवर्स में लंका की टीम ने वापसी की और एक के बाद एक इंग्लिश विकेट चटकाते रहे लेकिन क्योंकि स्कोरबोर्ड पर ज्यादा रन नहीं थे इंग्लिश टीम लक्ष्य तक पहुंच गई और मैच 4 विकेट से जीत लिया। इस हार के बाद श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने भी माना कि टीम में काफी सुधार की जरूरत है।

शनाका ने मैच के बाद बोलते हुए कहा, 'ये एक अद्भुत लड़ाई थी, लेकिन हम और बेहतर कर सकते थे। मुझे लगता है कि विकेट ने इस खेल में एक भूमिका निभाई, यहां तक कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भी दूसरे हाफ में संघर्ष किया। पहला हाफ वो था जहां हमें गति निर्धारित करनी थी। ये पावरप्ले था जहां हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की, उन्होंने अच्छा खेला - खासकर एलेक्स हेल्स। मुझे लगता है कि हमने पैच में अच्छा क्रिकेट खेला, लेकिन हमें कुछ चोटें आईं, जिससे हमें टूर्नामेंट का नुकसान हुआ। नहीं तो हम और बेहतर कर सकते थे।'

Also Read: Today Live Match Scorecard

आगे बोलते हुए शनाका ने कहा, 'जब हम घर जाएंगे, तो हमें उन क्षेत्रों में सुधार करना होगा जहां हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हसरंगा और थीक्षणा ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी की है, लेकिन अन्य गेंदबाजों ने संघर्ष किया है, आज उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन ये एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें हमें सुधार करना होगा। इस टूर्नामेंट में कैच पकड़ना एक समस्या रही है, हमें वापस जाकर सुधार करने की जरूरत है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें