ENG-W vs IND-W: स्मृति-रेणुका की मेहनत पर फिरा पानी, 11 रनों से जीता इंग्लैंड
ENG-W vs IND-W: वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का 14वां मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला गया था, जिसे इंग्लैंड की टीम ने 11 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में स्मृति मंधाना (52) और रेणुका सिंह ठाकुर (5 विकेट) ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम यह मैच जीत नहीं सकी और इंग्लैंड ने मुकाबला 11 रनों से अपने नाम कर लिया।
नेट साइवर और एमी जोन्स ने दम पर जीता इंग्लैंड: इस मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद एक समय ऐसा आया जब इंग्लैंड महज 29 रनों तक अपने टॉप 3 बल्लेबाज़ों को गंवा चुकी थी, लेकिन इसके बाद नेट साइवर और एमी जोन्स ने इंग्लिश पारी को संभाला। नेट साइवर ने मुश्किल समय में 42 गेंदों पर 50 रन बनाए। वहीं एमी जोन्स ने अंतिम ओवर्स में बड़े शॉट्स खेलकर 27 गेंदों पर 40 रन जोड़े। इन दोनों पारियों के दम पर इंग्लैंड ने 151 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था।
मंधाना-रेणुका की मेहनत पर फिरा पानी: भले ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इंग्लिश टीम के खिलाफ रेणुका सिंह और स्मृति मंधाना ने शानदार प्रदर्शन किया। रेणुका सिंह ने इंग्लिश पारी के दौरान अपने 4 ओवर में महज 15 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। वहीं दूसरी तरफ स्मृति मंधाना ने 41 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली। विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष ने भी खूब प्रयास किया। उन्होंने 34 गेंदों पर 47 रन बनाए, हालांकि इन सब के बावजूद भारतीय टीम यह मैच जीत नहीं सकी।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
पॉइंट्स टेबल का हाल: भारत-इंग्लैंड मैच के बाद अब ग्रुप 2 के पॉइंट्स टेबल पर इंग्लिश टीम 3 मैचों में तीन जीत के साथ टॉप पर काबिज हैं। वहीं दूसरी तरफ टूर्नामेंट में भारतीय टीम को पहली हार मिली है और वह 3 मैचों में से 2 जीत और एक हार के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई हैं। ग्रुप 2 के पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे फिलहाल आयरलैंड की टीम हैं। पाकिस्तान तीसरे और वेस्टइंडीज चौथे पायदान पर मौजूद है।