VIDEO : क्रिकेट पिच पर सैम कर्रन बने 'फुटबॉलर', रनआउट करके किया जबरदस्त सेलिब्रेशन

Updated: Fri, Jun 25 2021 11:46 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में हार के बाद, दूसरे टी20 में भी श्रीलंका की टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच के खत्म होने के बाद सैम कर्रन एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस युवा ऑलराउंडर ने श्रीलंका के खिलाफ एक विकेट लेने के साथ ही एक गज़ब का रनआउट भी किया।

सोशल मीडिया पर कर्रन का ये रनआउट वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है और फैंस कर्रन की फुटबॉल स्किल्स देखकर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। ये वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट द्वारा ट्विटर पर भी साझा किया गया है।

सैम कर्रन अपने स्पेल का पहला ही ओवर करने आए थे और उनके सामने अविष्का बल्लेबाज़ी कर रहे थे। इस ओवर की तीसरी गेंद अविष्का के पैड पर लगी और गेंद स्टंप्स के पास ही रह गई। दूसरे छोर पर खिलाड़ी गुणाथिलका ने अविष्का को सिंगल लेने के लिए कहा और वो भाग गए। इसके बाद सैम कर्रन ने अपनी फुटबॉल स्किल्स का शानदार प्रदर्शन करते हुए गेंद को स्टंप्स की तरफ किक कर दिया।

 गेंद सीधा स्टंप पर जा लगी और टीवी रिप्ले में साफ दिख रहा था कि गुणाथिलका क्रीज़ से काफी दूर रह गए थे और कुछ इस तरह श्रीलंका को मैच का पहला झटका लगा और वो इस झटके से पूरे मैच के दौरान उबर नहीं पाए। अंत में इंग्लैंड ने श्रीलंका को पांच विकेट से शिकस्त देकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें