ENG vs PAK: इंग्लैंड-पाकिस्तान का दूसरा टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ,14 साल में दूसरी बार हुआ ऐसा

Updated: Tue, Aug 18 2020 00:31 IST
Twitter

18 अगस्त,नई दिल्ली।  इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच साउथैम्पटन के एजेस बाउल स्टेडियम में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। पांचवें और आखिरी दिन पहले दो सत्रों का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद तीसरे सत्र में ही खेल संभव हो सका। इससे पहले तीसरे दिन बारिश के कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका थआ और चौथे दिन सिर्फ 10.2 ओवर डाले जा सके थे। 

पिछले 14 साल में इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच ड्रॉ हुआ यह सिर्फ दूसरा टेस्ट मैच है। इससे पहले 2015 में अबुधाबी में खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था। 

पाकिस्तान के पहली पारी में बनाए गए 236 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने ड्रॉ का ऐलान होने तक जैक क्रॉले (53) और डॉम सिब्ले (32) की पारियों की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिए थे। कप्तान जो रूट (9) और जोस बटलर (0) नाबाद वापस लौटे। 

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद अब्बास ने दो,वहीं शाहिन अफरीदी और यासिर शाह ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला। 

चौथे दिन 9 विकेट पर 223 रनों से आगे खेलने उतरी पाकिस्तान टीम ने और मैन ऑफ द मैच मोहम्मद रिजवान की 72 रनों की पारियों की बदौलत 236 बनाए। 
इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे ज्यादा चार विकेट, जेम्स एंडरसन ने तीन औऱ क्रिस वोक्स,सैम कुरेन ने एक-एक विकेट हासिल किया था। 

संक्षिप्त स्कोर: पाकिस्तान 236 (मोहम्मद रिज़वान 72, आबिद अली 60, बाबर आज़म 47; स्टुअर्ट ब्रॉड 4/56, जेम्स एंडरसन 3/60) बनाम इंग्लैंड 110/4 डी (ज़ैक क्रॉले 53, मोहम्मद अब्बास 2/28)। मैच ड्रा 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें