PAK vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए किया Playing XI का ऐलान, बेन स्टोक्स और घातक गेंदबाज़ की हुई वापसी
England Playing XI For 2nd Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG 2nd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में 15 अक्टूबर, मंगलवार से खेला जाएगा जिसके लिए इंग्लिश टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। मेहमान टीम ने दूसरे टेस्ट के लिए कुल 2 बदलाव किये हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ट्वीट करके मुल्तान में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की जानकारी दी। इंग्लिश टीम में कप्तान बेन स्टोक्स की वापसी हुई है जो कि इंजर्ड होने के कारण पिछले चार टेस्ट मैच नहीं खेल पाएं थे। वहीं प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज़ मैथ्यू पॉट्स को भी शामिल किया गया है जो कि गस एटकिंसन की जगह लेंगे।
गौरतलब है कि क्रिस वोक्स और गस एटकिंसन पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने आराम देने का फैसला किया है। आपको बता दें कि बेन स्टोक्स की वापसी पाकिस्तान टीम के लिए खतरे की घंटी हो सकती है क्योंकि ये खिलाड़ी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही तबाही मचा सकता है। उन्होंने अपने देश के लिए 105 टेस्ट में 6508 रन और 203 विकेट चटकाए हैं।
बात करें अगर मैथ्यू पॉट्स की तो ये 25 साल का यंग पेसर इंग्लैंड के लिए 8 टेस्ट खेलकर 28 विकेट झटक चुका है। ये भी जान लीजिए कि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 1-0 से पीछे कर दिया है। उन्होंने सीरीज का पहला मैच 47 रन और एक इनिंग के अंतर से जीता था।
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
Also Read: Funding To Save Test Cricket
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ब्रायडन कार्स, मैथ्यू पॉट्सस, जैक लीच, शोएब बशीर।