रोरी बर्न्स की चोट के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने इस चीज पर लगाया बैन

Updated: Fri, Jan 03 2020 23:14 IST
Rory Burns (Twitter)

केपटाउन, 3 जनवरी | सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्सल के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने फैसला किया है कि वह अभ्यास में वार्मअप करने के लिए फुटबाल नहीं खेलेगी। बर्न्सय को इसी कारण टकने में चोट लगी और वह दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बर्न्सर की चोट के बाद इंग्लैंड के क्रिकेट निदेशक एश्ले जाइल्स और मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने अभ्यास सत्र में वार्मअप करने के लिए फुटबाल खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

जाइल्स हमेशा से इसके खिलाफ थे। वह जब निदेशक बने थे तो उन्होंने वार्मअप करने के लिए फुटबाल खेलने को मना किया था लेकिन सीनियर खिलाड़ियों के कहने पर उन्होंने इसे जारी रहने दिया।

जाइल्स जब काउंटी वार्विकशायर के क्रिकेट निदेशक थे तब उन्होंने वहां भी फुटबाल को बैन कर दिया था।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें