PAK vs ENG: WTC में हैरी ब्रूक का जलवा, सेंचुरी लगाकर विराट और पंत को छोड़ा पीछे

Updated: Wed, Oct 09 2024 17:30 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने अपनी पकड़ मज़बूत कर ली है। पाकिस्तान के पहली पारी में 556 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने भी जवाबी हमला करते हुए तीसरे दिन ताज़ा समाचार लिखे जाने तक 3 विकेट खोकर 469 रन बना लिए। जो रूट और हैरी ब्रूक शतक बनाकर नाबाद हैं और ऐसा लग रहा है कि ये दोनों इस टेस्ट को पाकिस्तान की पकड़ से दूर ले जाकर ही मानेंगे।

ब्रूक ने अपने छोटे से टेस्ट करियर का छठा टेस्ट शतक जड़ा और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूपों में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी। मुल्तान की सपाट पिच पर ब्रूक ने अपने हमेशा की तरह आक्रामक अंदाज में खेला और भले ही वह अपने अर्धशतक के बाद थोड़ा धीमा पड़ गया, लेकिन उन्होंने सिर्फ 118 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया। अपनी शतकीय पारी के दौरान ब्रूक ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया।

ये ब्रूक का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पांचवां टेस्ट शतक था और इसके साथ ही वो विराट कोहली, ऋषभ पंत और शान मसूद जैसे खिलाड़ियों से आगे निकल गया, जिनके नाम 2019 से चार शतक हैं। ब्रूक ने WTC में पांच टेस्ट शतक लगाने वाले शुभमन गिल, डेविड वार्नर और डेरिल मिचेल के साथ अन्य खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पांच शतक लगाने वाले बल्लेबाज़

कामिंडू मेंडिस (श्रीलंका) - 5 शतक (13 पारी)

डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड) - 5 शतक (35 पारी)

अब्दुल्ला शफीक (पाकिस्तान) - 5 शतक (37 पारी)

शुभमन गिल (भारत) - 5 शतक (50 पारी)

डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 5 शतक (68 पारी)

हैरी ब्रूक (इंग्लैंड) - 5 शतक (26 पारी)

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अब अगर पाकिस्तान को इस टेस्ट में वापसी करनी है तो सबसे पहले उन्हें रूट और ब्रूक की खतरनाक जोड़ी को तोड़ना होगा क्योंकि अगर ये दोनों जल्दी आउट नहीं हुए तो जो टेस्ट मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ता दिख रहा था उसे पाकिस्तान हार भी सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें