Joe Root भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रच सकते हैं इतिहास, कोई टीम इंडिया के खिलाफ नहीं बना पाया है ये रिकॉर्ड

Updated: Fri, Jun 13 2025 13:32 IST
Image Source: AFP

India vs England Test Series 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 20 जून से हेडिंग्ले में होने वाले पहले मुकाबले से होगी। इस सीरीज में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) के पास कई खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 3000 रन

रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 30 मैच की 55 पारियों में 58.08 की औसत से 2846 रन बनाए हैं। सीरीज में 154 रन बनाते ही वह भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 3000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि भारत के खिलाफ अभी तक इस फॉर्मेट में किसी भी खिलाड़ी ने 3000 रन का आंकड़ा हासिल नहीं किया है। 

कई दिग्गजों को पछाड़ने का मौका

रूट के नाम टेस्ट क्रिकेट में 143 मैच की 279 पारियों में 13006 रन दर्ज हैं। वह अगर सीरीज में 373 रन बना लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रिकीं पोंटिंग (13378 रन), जैक कैलिस (13289 रन) औऱ राहुल द्रविड़ (13288 रन) को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। 

सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

रूट ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 65 अर्धशतक जड़े हैं। अगर इस सीरीज में वह चार पचास जड़ते हैं तो टेस्ट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 68 अर्धशतक जड़े हैं और 66 अर्धशतक के साथ शिवनारायण चंद्रपॉल दूसरे नंबर पर हैं। 

सनथ जयसूर्या को पछाड़ने के करीब

Also Read: LIVE Cricket Score

रूट ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 365 मैच की 478 पारियों मे 21025 रन बनाए हैं। वह 8 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनान वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नौंवे नंबर पर आ जाएंगे। जयसूर्या ने 586 मैच की 651 पारियों में 21032 रन बनाए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें