Joe Root इतिहास रचने से 73 रन दूर, इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में कोई क्रिकेटर नहीं बना सका ये महारिकॉर्ड

Updated: Sun, Dec 14 2025 11:34 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

Australia vs England Adelaide Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) के पास बुधवार (17 दिसंबर) से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में होने वाले एशेज सीरीज 2025-26 के तीसरे टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 5.30 बजे से खेला जाएगा।

रूट ने अभी तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 378 मैच की 497 पारियों में 21927 रन बनाए हैं। अगर इस मैच में वह 73 रन बना लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 22000 रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के नौंवे क्रिकेटर बन जाएंगे।

अभी तक सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने.जैक कैलिस,राहुल द्रविड़ और ब्रायन लारा ने ही यह कारनामा किया है।

इसके अलावा वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ जाएंगे। वह पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक की बराबरी करेंगे, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 161 टेस्ट मैच खेले हैं। इस लिस्ट में जेम्स एंडरसन पहले और स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरे नंबर पर हैं।

मौजूदा एशेज सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। पहले दो मैच की चार पारियों में 53.67 की औसत से 161 रन बनाए हैं। उन्होंने ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे टेस्ट में शानदार शतक जड़ा था जो ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उनका पहला टेस्ट शतक था।

गौरतलब है कि पांच मैच की सीरीज में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है। सीरीज में बने रहने के लिए इंग्लैंड को इस मुकाबले में जीतना जरूरी होगा।

एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, विल जैक्स, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टोंग, मैथ्यू फिशर।

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें