फिल सॉल्ट AUS के खिलाफ पहले T20I में रच सकते हैं इतिहास, सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

Updated: Tue, Sep 10 2024 15:26 IST
Image Source: Twitter

England vs Australia 1st T20I: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार (11 सितंबर) को साउथेम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 11 बजे से खेला जाएगा। इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज और कार्यवाहक कप्तान फिल सॉल्ट (Phil Salt) के पास इस मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

सॉल्ट अगर इस मैच में 115 रन बना लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड के लिए सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। सॉल्ट ने 31 टी-20 इंटरनेशनल की 29 पारियों में 35.40 की औसत से 885 रन बनाए हैं।  उनके पास पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन और एलेक्स हेल्स को पीछे छोड़ने का मौका होगा। इन दोनों दिग्गजों ने 32-32 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। 24 पारी के साथ डेविड मलान इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। 

उनसे पास इस लिस्ट में भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार (31 पारी) को भी पछाड़ने का मौका होगा। 

बता दें कि इंग्लैंड के लिए अभी तक आठ खिलाड़ी ही 1000 रन के आंकड़े तक पहुंचे थे। जिसमें मलान, पीटरसन और हेल्स के अलावा जोस बटलर, इयोन मोर्गन, जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय और मोईन अली का नाम दर्ज हैं। 

इसके अलावा अगर वह पांच छक्के जड़ लेते हैं तो इस फॉर्मेट में अपने 50 छक्के पूरे कर लेंगे। इंग्लैंड के लिए बटलर, मोर्गन, हेल्स, मलान, बेयरस्टो, रॉय और मोईन ने ही यह कारनामा किया है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि टीम के नियमित कप्तान बटलर चोटिल होने के चलते इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह सॉल्ट को टीम की कमान सौंपी गई है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें