IND vs ENG ODI: इंग्लैंड की टीम में अचानक से हुआ बड़ा बदलाव, तीसरे वनडे से पहले ये घातक बल्लेबाज़ टीम में किया गया शामिल

Updated: Sun, Feb 09 2025 14:03 IST
IND vs ENG ODI: इंग्लैंड की टीम में अचानक से हुआ बड़ा बदलाव, तीसरे वनडे से पहले ये घातक बल्लेबाज़ टी
Image Source: Google

IND vs ENG 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार, 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले इंग्लिश टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल, इंग्लैंड ने यंग ऑलराउंडर जैकब बैथल (Jacob Bethell) के कवर के तौर पर टीम में विस्फोटक बैटर टॉम बैंटन (Tom Banton) को शामिल किया है।

इंग्लैंड क्रिकेट ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करके फैंस को अपनी टीम में हुए इस बदलाव की जानकारी दी है। उन्होंने ये बताया है कि इंग्लिश ऑलराउंडर जैकब बैथल भारत के खिलाफ नागपुर में हुए पहले ODI मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्होंने एक हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है, जिस वज़ह से उन्होंने टॉम बैंटन को बैथल के कवर के तौर पर टीम में शामिल किया है। गौरतलब है कि वो जल्दी ही टीम से जुड़ने वाले हैं।

ILT20 2025 में मचाया धमाल

आपको बता दें कि 26 वर्षीय टॉम बैंटन हाल ही में इंटरनेशनल लीग टी20 में धमाल मचा रहे थे। वो इस टूर्नामेंट में एमआई एमिरेट्स का हिस्सा थे जहां उन्होंने 11 मैच खेलकर 54.77 की औसत और 151.69 की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 493 रन जड़े। इतना ही नहीं, इस टूर्नामेंट में उन्होंने 2 सेंचुरी और 3 हाफ सेंचुरी भी जड़ी। यही वजह है उन्हें इंग्लिश टीम में शामिल किया गया है।

साल 2020 में खेला था आखिरी ODI मैच

Also Read: Funding To Save Test Cricket

दाएं हाथ का ये विस्फोटक बैटर इंग्लिश टीम के फ्यूचर स्टार्स में से एक है। आपको बता दें कि उन्होंने अपने देश के लिए अब तक 6 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। ODI में बैंटन के बैट से कुल 134 रन और टी20 इंटरनेशनल में 327 रन निकले हैं। उन्होंने साल 2020 में इंग्लैंड के लिए आखिरी वनडे मैच खेला था जो कि आयरलैंड के खिलाफ हुआ था। यहां उन्होंने 51 बॉल पर 58 रन जड़े थे। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि उन्हें भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें