2nd Test: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया, बेयरस्टो ने देश के लिए ठोका दूसरा सबसे तेज शतक

Updated: Wed, Jun 15 2022 01:09 IST
Image Source: Twitter

England vs New Zealand: जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के तूफानी शतक के दम पर इंग्लैंड ने ट्रेंट ब्रिज में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान इंग्लैंड ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। प्लेयर ऑफ द मैच रहे बेयरस्टो ने 92 गेंदों में 14 चौकों औऱ 7 छक्कों की मदद से 136 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 77 गेंदों में शतक पूरा किया, जो इंग्लैंड के खिलाड़ी द्वारा जड़ा गया दूसरा सबसे तेज शतक है। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

न्यूजीलैंड के टीम पांचवें और आखिरी दिन दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 224 रन से आगे खेलने उतरी थी। डेरिल मिचेल (नाबाद 62) ने मुकाबले में अपना 50 प्लस स्कोर जड़ा, जिससे न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 284 रन बनाए। 

पहली पारी में मिली 14 रनों की बढ़त के चलते न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को जीत के लिए 299 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे मेजबान टीम ने 50 ओवरों में 5 विकेट गवांकर हासिल कर लिया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही ओर 12 रन के कुल स्कोर पर जैक क्रॉली (0) के रूप में पहला झटका लगा। एलेक्स लीस (44), ओली पोप (18) और जो रूट (3) भी बड़ी पारी खेलन में असफल रहे। इसके बाद बेयरस्टो ने कप्तान बेन स्टोक्स के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 179 रन जोड़े। 

स्टोक्स ने 70 गेदों में दस चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 75 रन की पारी खेली।   

गौरतलब है कि टॉस हासकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डेरिल मिचेल (190) और टॉम ब्लंडल (106) के शतक के दम पर पहली पारी में 553 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में इंग्लैंड ने जो रूट (176) और ओली पोप (145) के दम पर पलटवार किया और 539 रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें