बेयरस्टो-ब्रूक की तूफानी पारी के बाद एटकिंसन ने गेंद से बरपाया कहर,इंग्लैंड ने दूसरे T20I में न्यूजीलैंड को रौंदा

Updated: Sat, Sep 02 2023 06:48 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में बेयरस्टो-ब्रूक के अर्धशतक और डेब्यूटेंट गस एटकिंसन के 4 विकेट की मदद से न्यूज़ीलैंड को 95 रन से हरा दिया। कीवी टीम की तरफ से टिम सेफर्ट ही इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ रन बना पाए। उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाया। 

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 198 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन जॉनी बेयरस्टो ने बनाये। उन्होंने 60 गेंद में 8 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 86 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। हैरी ब्रूक ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौको और 5 छक्कों की मदद से 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। बेयरस्टो और ब्रूक ने 131 (65) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। 

कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट ईश सोढ़ी ने लिए। एक-एक विकेट कप्तान टिम साउदी और  मिचेल सेंटनर को मिला। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम 13.5 ओवरों में 103 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन टिम सेफर्ट ने बनाये। उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौको की मदद से 39 रन की पारी खेली। ग्लेन फिलिप्स ने 15 गेंद में 3 चौको की मदद से 22 रन का योगदान दिया।

इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट डेब्यूटेंट गस एटकिंसन ने लिए। वहीं 2 विकेट आदिल राशिद ने लिए। एक-एक विकेट ब्रायडन कार्स, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन और विल जैक चटकाने में कामयाब रहे। 

टीमें

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, विल जैक, डेविड मलान, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, आदिल राशिद, ब्रायडन कार्स, गस एटकिंसन। 

Also Read: Cricket History

न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, फिन एलन, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें