इंग्लैंड ने स्काटलैंड को 119 रन से हराकर चखा पहली जीत का स्वाद

Updated: Mon, Feb 23 2015 06:22 IST

क्राइस्टचर्च, 23 फरवरी (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड कप 2015 में इंग्लैड ने आखिरकार पहली जीत का स्वाद चखा। तीन बार वर्ल्ड कप के फाइनल तक का सफर तय करने वाली इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज मोइन अली (128) के आतिशी शतक और इयान बेल (54) के अर्धशतक की बदौलत 303 रन का लक्ष्य स्काटलैंड के सामने रखा। जिसके जवाब में स्काटलैंड की पूरी टीम 184 रन पर ऑल आउट हो गई। वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में इंग्लैंड को मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से करारी हार झेलनी पड़ी थी ।

स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर इंग्लिश टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। इसका लाभ उठाते हुए सलामी बल्लेबाज मोइन अली और इयान बेल की पहले विकेट के लिए 172 रन की जबर्दस्त साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने आठ विकेट खोकर 303 रन बनाए. जिसके जवाब में स्कॉटलैंड 44.2 ओवर में 184 रन पर ढेर हो गया । अली और बेल ने टीम को शानदार शुरुआत देते हुए स्कॉटलैंड के लिए मुश्किल पैदा कर दी थी । इस साझेदारी को 31वें ओवर की पहली गेंद पर रिची बेरिंगटन ने तोड़ा। हालांकि तब तक बेल अपना काम कर चुके थे । बेरिंगटन की गेंद पर बेल काइले कोएत्जर को कैच लपवाकर पवेलियन लौट गए. बेल ने 85 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 54 रन बनाए जबकि अली ने 128 रन की अपनी धुआंधार पारी में 107 गेंद में 12 चौके और पांच छक्के उड़ाए ।


देखें पूरा स्कोरकार्ड : इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड


वर्ल्ड कप में मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के हाथों मैच गंवा चुकी इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने स्कॉटिश गेंदबाजों को किसी तरह का मौका नहीं दिया और टीम के लिए आगे की राह आसान कर दी । हालांकि बेल के आउट होने के बाद इंग्लैंड ने अपने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए. अली माजिद हक की गेंद पर फ्रैडी कोलमैन को कैच थमा बैठे. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बाएं हाथ के बल्लेबाज गैरी बैलेंस 10 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद जो रूट भी एक रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए।

कप्तान इय़ॉन मोर्गन ने टीम को मुश्किल में पड़ने से बचा लिया. मोर्गन ने 42 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 46 रन की तेज तर्रार पारी खेली और स्कॉटिश टीम के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखने में कामयाब हो गए. मोर्गन जब आउट हुए तब इंग्लैंड टीम तीन विकेट के नुकसान पर 300 रन के स्कोर पर थी. अगली ही गेंद पर क्रिस वोक्स दाएं हाथ के मध्य तेज गेंदबाज जोश डैवे का शिकार बने.

स्कॉटलैंड के लिए यह लक्ष्य बेशक विशाल है लेकिन एक बार वह 300 से पार पहुंचे लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रही है. स्कॉटलैंड की तरफ से जोश डैवे ने घातक गेंदबाजी करते हुए 68 रन देकर चार विकेट झटके. इयेन वार्ड लॉ, एलसडेयर इवान, माजिद हक और रिची बेरिंगटन ने एक-एक विकेट हासिल किए. लेकिन स्कॉटिश गेंदबाजों ने पहली सफलता हासिल करने में काफी देर कर दी।

Photo : Hindustan Samachar

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें