SA vs ENG: इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराया, ये बना मैन ऑफ द मैच और सीरीज

Updated: Mon, Feb 10 2020 10:32 IST
Twitter

10 फरवरी,नई दिल्ली। जो डेनली (66) के अर्धशतक औऱ आदिल रशीद (51/3) की गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने जोहानसबर्ग में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। दूसरा वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। 

आदिल रशीद को मैन ऑफ द मैच और क्विंटन डी कॉक को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक (69) और डेविड मिलर (नाबाद 69) के नाबाद अर्धशतकों के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए। 

इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट, वहीं साकिब महमूद और मोइन अली ने 1-1 विकेट लिया। 

इसके जवाब में इंग्लैंड ने 43.2 ओवरों में 8 विेकेट के नुकसान पर 257 रन बनाकर मैच जीत लिया। मेहमान टीम के लिए जो डेन्ली ने सर्वाधिक 66 रन की पारी खेली। 79 गेंदों की पारी के दौरान डेनली ने 6 चौके औऱ 3 छक्के जड़े। वहीं जो रूट ने 49 और जॉनी बेयरस्टो ने 43 रनों का योगदान दिया। 

साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एंगिडी और बेउरन हेंड्रिक्स ने 3-3 विकेट, लुथो सिंपला और तबरेज शम्सी ने 1-1 विकेट हासिल किया।   
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें