कोरोना महामारी के बीच टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंची वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम,देखें तस्वीरें

Updated: Wed, Jun 10 2020 08:01 IST
IANS

लंदन, 10 जून| वेस्टइंडीज की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मंगलवार को इंग्लैंड के मैनचेस्टर पहुंच गई। दोनों टीमों के बीच अगले महीने से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। कोविड-19 के कारण मार्च के मध्य से क्रिकेट बंद है और इस महामारी के बीच यह पहली सीरीज होगी।

इंग्लैंड क्रिकेट ने एक ट्वीट में लिखा, "वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का इंग्लैंड में स्वागत है। हम आपको यहां देखकर काफी खुश हैं और टेस्ट सीरीज शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।"

जेसन होल्डर की कप्तानी वाली टीम सोमवार शाम को इंग्लैंड पहुंची है। इससे पहले टीम एंटिगा में एकत्रित हुई थी।

अब पूरी वेस्टइंडीज टीम का कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा। इसके बाद वह 'बायो सिक्योर' वातावरण में सीरीज खेलेगी। इसके तहत टीम जिस जगह है, उसके अंदर व बाहर मूवमेंट नहीं कर सकेगी। टीम के साथ रिजर्व खिलाड़ी भी आए हैं ताकि टीम को तैयारी में मदद कर सकें और चोट की स्थिति में खिलाड़ी का स्थान ले सकें।

इंग्लैंड पहंचुने के बाद होल्डर ने कहा, "हमारा सीरीज के लिए इंग्लैंड आना, यह क्रिकेट और खेल में एक बड़ा कदम है। यह खेल का नया चरण होगा, इसलिए इसकी तैयारी के लिए काफी मेहनत की गई है।"

दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच आठ जुलाई से 12 जुलाई के बीच साउथैम्पटन में खेला जाएगा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें