WATCH: मज़े से वॉक कर रहे थे बेन स्टोक्स, श्रेयस अय्यर ने रनआउट करके लिया बदला
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में 106 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। चौथे दिन इंग्लैंड की टीम 292 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की टीम भारत के लक्ष्य के और करीब पहुंच सकती थी लेकिन बेन स्टोक्स का बल्ला दूसरी पारी में नहीं चला जिसके चलते इंग्लैंड भारत से पिछड़ गया।
स्टोक्स जिस तरह से आउट हुए उसके लिए वो किसी और को नहीं बल्कि खुद को ही दोषी ठहराएंगे क्योंकि टेस्ट मैच में रनआउट होना सचमुच क्राइम है और इस बार ये क्राइम स्टोक्स ने किया। स्टोक्स काफी सुस्त अंदाज़ में रनिंग कर रहे थे और यही सुस्ती उन पर भारी पड़ गई क्योंकि फील्डर श्रेयस अय्यर सुस्त नहीं थे, उन्होंने गेंद को तेजी से पकड़ा और डायरेक्ट हिट लगाकर स्टोक्स को पवेलियन भेज दिया।
इंग्लिश कप्तान ने 29 गेंदों पर सिर्फ 11 रन बनाए। दरअसल, हुआ ये कि रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर बेन फोक्स ने सिंगल लेने की कोशिश की और बेन स्टोक्स को लगा कि वो आसानी से सिंगल पूरा कर लेंगे और इसीलिए वो सुस्ती भरे अंदाज़ में भाग रहे थे लेकिन मिड-विकेट पर खड़े श्रेयस अय्यर सुस्त नहीं थे उन्होंने चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए कीपर के छोर पर डायरेक्ट हिट लगाई और स्टोक्स को रनआउट कर दिया। स्टोक्स के रनआउट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Also Read: Live Score
मज़ेदार बात ये रही कि बेन स्टोक्स ने भारतीय पारी में श्रेयस अय्यर को आउट करने के लिए लॉन्ग-ऑफ की ओर दौड़कर एक शानदार कैच लपका था और वो कैच लेने के बाद स्टोक्स ने अपनी फिंगर दिखाई थी और जब अय्यर ने स्टोक्स को रनआउट किया तो उन्होंने भी स्टोक्स को उंगली दिखाकर ही पवेलियन भेजा। अब ये सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है और अभ तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा जहां दोनों टीमें मैच जीतकर सीरीज में बढ़त लेने के इरादे से उतरेंगी।