IND vs ENG: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, कप्तान इयोन मोर्गन बाकी दो वनडे मैचों से हुए बाहर

Updated: Fri, Mar 26 2021 10:21 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ बाकी बचे दो मैचों से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लग चुका है। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन बाकी बचे दोनों वनडे मुकाबलों से बाहर हो चुके हैं। मोर्गन की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

भारत के खिलाफ शुक्रवार (26 मार्च) को होने वाले दूसरे वनडे में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) के अलावा सैम बिलिंग्स (Sam Billings) के खेलने को लेकर भी संदेह है। दोनों खिलाड़ी पहले वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। 

मोर्गन के बाहर होने के बाद अब निगाहें जोस बटलर पर होंगी और ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो अपनी कप्तानी से कोई कमाल दिखा पाते हैं या नहीं। अगर बटलर का जादू चला तो इंग्लैंड की टीम वनडे सीरीज में वापसी भी कर सकती है लेकिन इसके लिए बाकी खिलाड़ियों को भी बराबर का योगदान देना होगा।

आपको बता दें कि पहले वनडे में फील्डिंग के दौरान मोर्गन के दाएं हाथ के अंगूठे और तर्जनी उंगली के बीच चोट आई थी, जिसमें चार टांके लगे थे। इस चोट के साथ ही वह बल्लेबाजी करने उतरे थे और 22 रन की पारी भी खेली थी। जबकि बाउंड्री लाइन पर डाइव के दौरान बिलिंग्स के कॉलर बोन में चोट लगी थी। बिलिंग्स भी बल्लेबाजी करने उतरे थे औऱ 22 गेंदों में 18 रन बनाए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें