ENG vs NZ : इंग्लिश टीम को लग सकता है बड़ा झटका, प्रैक्टिस करते हुए चोटिल हुए जो रूट

Updated: Tue, Jun 01 2021 22:01 IST
Image Source: Google

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले इंग्लिश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लिश कप्तान जो रूट (Joe Root) प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं और अब उनका पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है।

रूट इंग्लिश टीम के ट्रेनिंग सेशन के दौरान कोच क्रिस सिल्वरवुड की गेंद पर चोटिल हो गए थे और चोटिल होने के बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। अब इंग्लिश फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि उनको लगी चोट ज्यादा गंभीर ना हो ताकि वो कीवी टीम के खिलाफ पहला मैच खेल सकें।

आपको बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरूआत लॉर्ड्स में होगी। हालांकि, रूट के चोटिल होने के बाद ये भी खबर आ रही है कि वो दो जून से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के कई दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस लिस्ट में जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है। इन खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में रूट का टीम में होना काफी जरूरी हो जाता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें