एशेज 2023: तीसरे दिन गेंदबाजों के दम पर इंग्लैंड ने की वापसी, जीतने के लिए मिला 251 रन का लक्ष्य
एशेज सीरीज 2023 के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 5 ओवर में बिना खोये 27 रन बना लिए है। उन्हें अभी जीतने के लिए 224 रन चाहिए और उनके सभी विकेट शेष है। ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 67.1 ओवर में 224 के स्कोर पर सिमट गयी थी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 263 और इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 237 का स्कोर बनाया था।
ऑस्ट्रेलिया का दूसरे दिन स्कोर 47 ओवर में 4 विकेट खोकर 116 रन था। इसके बाद तीसरे दिन लगातार बारिश के कारण मैच तीसरे और आखिरी सेशन में जाकर हुआ। तो मिचेल मार्श दिन का दूसरा ओवर करने आये क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हो गए। वो 52 गेंद में 5 चौको की मदद से 28 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद वोक्स ने एलेक्स कैरी को 5(6) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
कैरी के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये मिचेल स्टार्क 16(29) रन के निजी स्कोर पर मार्क वुड की गेंद पर आउट हो गए। मार्क वुड ने थोड़ी देर बाद ही पैट कमिंस को 1(8) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। अंत में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 67.1 ओवर में 224 के स्कोर पर ढेर हो गयी और उनकी लीड 250 रन की रही। ऐसे में इंग्लैंड को जीतने के लिए 251 रन का लक्ष्य मिला।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन ट्रैविस हेड ने बनाये। उन्होंने 112 गेंद का सामना करते हुए 7 चौको और 3 छक्कों की मदद से 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वो आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिए। वहीं 2-2 विकेट मोईन अली और मार्क वुड को मिले।
वहीं इंग्लैंड जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आयी तो उन्होंने दूसरे तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 ओवरों में बिना विकेट खोये स्कोरबोर्ड पर 28 रन टांग दिए थे। स्टंप्स के समय बेन डकेट 19 गेंद में 3 चौको की मदद से 18 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं जैक क्रॉली 11 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से 9 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। उन्होंने जीतने के लिए अभी 224 रन की जरुरत है।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।
Also Read: Live Scorecard
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), मोइन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड।