दूसरा टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड ने लिया भारत छोड़ने का फैसला, ये है सबसे बड़ा कारण

Updated: Mon, Feb 05 2024 17:13 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में 106 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। इंग्लैंड को ये मैच जीतने के लिए 399 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन चौथे दिन इंग्लैंड की टीम 292 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने मैच जीत लिया। इस मैच में हारने के बाद इंग्लिश क्रिकेट टीम ने एक बड़ा फैसला लिया है।

इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच से पहले वापिस अबू धाबी जाने का फैसला किया है। इस फैसले को जानने के बाद ज्यादातर फैंस हैरान हैं लेकिन इस दौरे पर आने से पहले भी इंग्लिश टीम ने कई बार फैंस को हैरान किया है। क्योंकि दूसरा टेस्ट मैच चौथे ही दिन खत्म हो गया और तीसरा टेस्ट शुरू होने में अभी 10 दिन का समय है इसलिए इंग्लिश टीम ने अबू धाबी में जाकर ब्रेक लेने का फैसला किया है।

इससे पहले भी इंग्लिश टीम ने अबू धाबी में ही रहकर भारत दौरे की तैयारी की थी ऐसे में हो सकता है कि इंग्लिश खिलाड़ी अपनी अगली रणनीति बनाने के लिए भी अबू धाबी ही जा रहे हैं। 

वहीं, विशाखापट्टनम में जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। अब भारतीय टीम टेबल-टॉपर्स ऑस्ट्रेलिया से थोड़ा ही पीछे है। हैदराबाद में शुरुआती टेस्ट में हार के कारण भारत दूसरे से पांचवें स्थान पर खिसक गया था लेकिन फिर से टीम इंडिया दूसरे स्थान पर आ गई है। इस जीत के बाद भारतीय टीम का अंक प्रतिशत 52.77 हो गया है। जबकि ऑस्ट्रेलिया 55 के अंक प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है। इस बार कई टीमें फाइनल की रेस में बनी हुई हैं और तालिका में पांच टीमों के बीच अंक प्रतिशत में मात्र 5% का अंतर है।

Also Read: Live Score

साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें 50 अंक प्रतिशत के साथ तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। इस हार के बाद इंग्लिश टीम की स्थिति और भी खराब हो गई है। इंग्लैंड की टीम 25 के अंक प्रतिशत के साथ 8वें स्थान पर है और अगर उन्हें अपने फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को ज़िंदा रखना है तो उन्हें किसी भी हालत में भारत के खिलाफ बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों में अच्छा खेल दिखाना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें