IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में दूसरे दिन के लंच तक पहली पारी में पार किया 350 का स्कोर

Updated: Fri, Jul 11 2025 17:59 IST
Image Source: X

IND vs ENG 3rd Test Day 2 Session 1 Highlights: लंदन के लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन पहले सत्र में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए इंग्लैंड को लगातार झटके दिए। उन्होंने जो रूट, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स को आउट कर भारत की वापसी कराई। लंच तक इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 353 रन बना लिए हैं। जैमी स्मिथ 51* और ब्रायडन कार्स 33* रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 251/4 से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन जसप्रीत बुमराह की कातिलाना गेंदबाज़ी ने टीम इंडिया को मुकाबले में वापसी दिला दी।

सुबह के सत्र में बुमराह ने सबसे पहले 86वें ओवर में बेन स्टोक्स को 44 रन के स्कोर पर बोल्ड कर उनका विकेट निकाला। उसके बाद बुमराह ने 88वें ओवर में पहले रूट को 104 रन के स्कोर पर बोल्ड किया और फिर दूसरी बॉल पर क्रिस वोक्स को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। रूट ने कल के 99* से आगे खेलते हुए शतक पूरा किया, लेकिन लंबी पारी नहीं खेल पाए।

हालांकि जैमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने मोर्चा संभालते हुए सातवें विकेट के लिए अहम साझेदारी की। लंच तक दोनों बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा रन की साझेदारी कर ली थी। जैमी स्मिथ 51 रन और ब्रायडन कार्स 33 रन पर नाबाद हैं। इस सत्र में इंग्लैंड ने तीन विकेट गंवाए। अब देखना होगा कि इंग्लिश टीम इस साझेदारी को कितना आगे ले जा पाती है।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस मैच के लिए टीमें इस प्रकार हैं
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें