बेन स्टोक्स की टीम इंडिया को चुनौती, बोले- 'जसप्रीत बुमराह से नहीं डरता है इंग्लैंड'

Updated: Thu, Jun 19 2025 11:03 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले एक ऐसा बयान दिया है जिसने भारतीय फैंस को गुस्सा दिला दिया है। स्टोक्स ने कहा कि उनकी टीम जसप्रीत बुमराह से नहीं डरती है। हेडिंग्ले में पहले टेस्ट मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए स्टोक्स ने कहा कि बुमराह विश्व स्तरीय गेंदबाज होने के बावजूद अकेले दम पर भारत को टेस्ट सीरीज जिताने की क्षमता नहीं रखते।

इंग्लैंड के कप्तान ने जोर देकर कहा कि उनकी टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हर समय बेहतरीन प्रतिद्वंद्वी का सामना करना पड़ता है और वो अपने प्रतिद्वंद्वियों का सम्मान करते हैं, लेकिन उनसे डरने का कोई सवाल ही नहीं उठता। हेडिंग्ले में पहले टेस्ट मैच से पहले स्टोक्स ने कहा, "कोई डर नहीं है।अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में, आपको हर समय बेहतरीन प्रतिद्वंद्वी का सामना करना पड़ता है। हम उनकी क्लास जानते हैं और वो जिस भी टीम के लिए खेलते हैं, उसमें क्या लेकर आते हैं, लेकिन डर के मामले में, निश्चित रूप से नहीं।" 

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि कोई एक गेंदबाज अकेले किसी भी टीम के लिए सीरीज जीतने जा रहा है। सभी 11 खिलाड़ियों को खड़ा होना होगा। मुझे नहीं लगता कि किसी भी टीम में सिर्फ़ एक ही व्यक्ति सफलता की कुंजी रखता है।”

Also Read: LIVE Cricket Score

अगर इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड की बात करें तो ये काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ़ उन्होंने जो 14 मैच खेले हैं, उनमें से उन्होंने 60 विकेट चटकाए हैं। ख़ास तौर पर, इंग्लिश परिस्थितियों में, बुमराह ने 9 टेस्ट मैच खेले हैं और 26.27 की शानदार औसत से 37 विकेट चटकाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ़ उनका कुल औसत 22.16 है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के खिलाफ़ भी बुमराह ने शानदार स्पैैल डाले हैं। उन्होंने अक्सर स्टोक्स को उनके ऑफ स्टंप पर राउंड द विकेट से परेशान किया है। पिछली बार जब इंग्लैंड ने 2024 में भारत का दौरा किया था, तो बुमराह की कुछ बेहतरीन गेंदबाज़ी के कारण स्टोक्स संघर्ष करते हुए दिखे थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें