ENG vs WI: स्टोक्स-सिब्ले के शतकों से इंग्लैंड ने खड़ा किया बड़ा स्कोर, वेस्टइंडीज की खराब शुरूआत

Updated: Sat, Jul 18 2020 09:37 IST
Twitter

18 जुलाई,नई दिल्ली। इंग्लैंड ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी अपना दबदबा बनाए रखा। मेजबान ने बेन स्टोक्स (176) औऱ डॉम सिब्ले (120) के शानदार शतकों की बदौलत 9 विकेट के नुकसान पर 469 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। 

दिन के खेल के आखिरी 14 ओवर खेलने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही और जॉन कैंपबैल के रूप में उन्होंने एक विकेट गवाया। तेज गेंदबाज सैम कुरेन ने कैंपबेल को एलबीडबल्यू आउट किया। ओपनर क्रैग ब्रैथवेट (6) औऱ नाइट वॉचमैन अल्जारी जोसेफ (14) नाबाद पवेलियन लौटे। कैरेबियाई टीम पहली पारी में अभी 437 रन पीछे है।

इंग्लैंड टीम दूसरे दिन 3 विकेट के नुकसान पर 207 रनों से आगे खेलने उतरी थी। क्रीज पर जमी हुई स्टोक्स और सिब्ले की जोड़ी ने पारी को आगे बढ़ाया औऱ चौथे विकेट के लिए 260 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इस दौरान स्टोक्स ने अपने करियर का 10वां और सिब्ले ने दूसरा शतक पूरा किया।  

वेस्टइंडीज के लिए स्पिनर रोस्टन चेज ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा केमार रोच ने दो ,अल्जारी जोसेफ और कप्तान जेसन होल्डर ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

संक्षिप्त स्कोर: इंग्लैंड 469/9 (बेन स्टोक्स 176, डोम सिबली 120; रोस्टन चेस 5/172) बनाम वेस्टइंडीज 32/1 (अल्जारी जोसेफ 14, जॉन कैम्पबेल 12; सैम कुरेन 1/8)


 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें