IPL 2021: केविन पीटरसन ने IPL को दी इंटरनेशनल मैचों से ज्यादा तरजीह, लीग को बताया 'क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट'

Updated: Sat, Apr 03 2021 14:51 IST
Kevin Pietersen (Image Source: Google)

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के समय विश्व के क्रिकेट बोर्डो को कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मैचों का आयोजन नहीं करना चाहिए क्योंकि आईपीएल सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है।

पीटरसन का यह बयान खासतौर पर दक्षिण अफ्रीका की तरफ इशारा है क्योंकि नौ अप्रैल से आईपीएल 2021 की शुरुआत होने जा ही है और दक्षिण अफ्रीका इस समय पाकिस्तान के साथ अपने घर में सीमित ओवरों की सीरीज खेल रही है।

साउथ अफ्रीका के कई खिलाड़ियों कगीसो रबाडा, एनरिक नार्जे (दोनों दिल्ली कैपिटल्स), क्विंटन डी कॉक (मुंबई इंडियंस), डेविड मिलर (राजस्थान रॉयल्स) और लुंगी एनगिडी (चेन्नई सुपर किंग्स) को आईपीएल 2021 में खेलना है।

पीटरसन ने ट्विटर पर लिखा, " दुनिया के क्रिकेट बोडरें को यह समझना चाहिए कि आईपीएल सबसे बड़ा शो है। इस दौरान कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं होना चाहिए। ये बहुत आसान है।"

आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत नौ अप्रैल से हो रही है। लीग में पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंलगोर और मुंबई इंडियसं के बीच चेन्नई में खेला जाएगा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें