ENG vs IND: लंच से एक गेंद पहले इंग्लैंड को मिला रोहित शर्मा का विकेट, भारत का स्कोर 97/1
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरूवार को पहली पारी में ठोस शुरूआत करते हुए लंच ब्रेक तक एक विकेट पर 97 रन बना लिए हैं और वह अभी 86 रन पीछे चल रहा है।
भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी पहले ही दिन 183 रन पर ढेर कर दी थी। लंच ब्रेक तक लोकेश राहुल 124 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 48 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड की ओर से ओली रॉबिंसन को अबतक एक विकेट मिला है।
इससे पहले, भारत ने आज पहले सत्र में बिना विकेट खोए 21 रन से पारी आगे बढ़ाई और रोहित शर्मा तथा राहुल ने नौ-नौ रन से आगे खेलना शुरू किया। दोनों बल्लेबाजों ने टीम इंडिया को ठोस शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े।
हालांकि, रोहित रॉबिंसन की गेंद पर सैम करेन को कैच थमाकर आउट हुए। उनके आउट होने के साथ ही लंच ब्रेक की घोषणा की गई। रोहित ने 107 गेंदों पर छह चौकों के सहारे 36 रन बनाए।