'टीम इंडिया पर उंगली उठाना बंद करो', पीटरसन ने दिखाया इंग्लिश फैंस को आईना
भारत औऱ इंग्लैंड के बीच मैनेचेस्टर में शुक्रवार से शुरू होने वाले वाला पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच रद्द हो गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक प्रैस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है। वहीं, इस मैच के रद्द होने के बाद कई लोगों ने भारतीय टीम पर सवाल उठाना भी शुरू कर दिया है।
सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के इस मैच से पीछे हटने पर आलोचना हो रही है वहीं, इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज़ केविन पीटरसन ने टीम इंडिया पर उंगली उठाने वालों को करारा जवाब दिया है। पीटरसन ने उन फैंस को इंग्लैंड का दक्षिण अफ्रीका दौरा याद दिलाया है जो टीम इंडिया की आलोचना कर रहे हैं।
पीटरसन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'इंग्लैंड ने भी कोविड-19 के डर से दक्षिण अफ्रीका के दौरे को बीच में छोड़ दिया था और इसका बहुत बड़ा खामियाजा दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड को उठाना पड़ा था, इसलिए उंगली ना उठाएं!'
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
अगर आपको नहीं याद है तो बता दें कि दिसंबर 2020 में इंग्लैंड की टीम में दो खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद उनका दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द कर दिया गया था और इस दौरान इंग्लिश टीम की भी काफी आलोचना की गई थी।