इंग्लैंड के इस दिग्गज ने कहा एशेज सीरीज होगी कहीं ज्यादा कठिन और रोमांचित

Updated: Sat, Dec 04 2021 11:01 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर इयान बॉथम ने कहा कि आठ दिसंबर से गाबा में शुरू होने वाली एशेज सीरीज उम्मीद से कहीं ज्यादा कठिन और रोमांचित होने वाला है। जो रूट की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम शुरुआती टेस्ट में ब्रिस्बेन में पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी और जबकि मेजबान टीम सीरीज जीतने के लिए ताबड़तोड़ मेहनत कर रही हैं।

बॉथम ने शुक्रवार शाम को सेन ब्रेकफास्ट को बताया "आपको अजीब तरह की हार मिलती है जो टीम को 1989 में और 2007 में मिली थी, लेकिन हर बार नहीं, अब टीम अपने अच्छे फार्म में हैं। ये कठिन प्रतियोगिताएं हैं और अक्सर दर्शकों को भी रोमांचित करती हैं।"

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

पूर्व क्रिकेटर ने यह भी कहा कि बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच ऑस्ट्रेलियाई विकेटों पर बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। 30 वर्षीय लीच ने अब तक 16 टेस्ट में लगभग 30 की औसत से 62 विकेट झटके हैं और वह इंग्लैंड की 17 सदस्यीय एशेज टीम में शीर्ष पर हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें