AUS vs ENG 1st Test, Ashes 2025: इंग्लैंड ने पर्थ टेस्ट के लिए चुनी अपनी 12 सदस्यीय टीम, रफ्तार से डराने वाले गेंदबाज़ को भी दी जगह

Updated: Wed, Nov 19 2025 14:32 IST
Image Source: Google

AUS vs ENG 1st Test, Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025 का पहला मुकाबला शुक्रवार, 21 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लिश टीम में अपनी रफ्तार से डराने वाले तेज गेंदबाज़ मार्क वुड (Mark Wood) भी शामिल हैं।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट ने बुधवार, 19 नवंबर को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा किया और पर्थ टेस्ट के लिए अपनी 12 सदस्यीय टीम घोषित की। इस टीम में 35 वर्षीय मार्क वुड शामिल है जिनकी लगभग एक साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। इस घातक गेंदबाज़ ने साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ अगस्त के महीने में आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था जिसमें वो सिर्फ पहली इनिंग में गेंदबाज़ी कर पाए थे और उन्होंने 8 ओवर में 31 रन देकर एक विकेट चटकाया था।

बतातें चले हैं कि मार्क वुड के पास 37 टेस्ट मुकाबलों का अनुभव है जिनकी 79 पारियों में उन्होंने 119 विकेट लेने का कारनामा किया। ऐसे में ये साफ है कि पर्थ की हरी पिच पर वो मेजबान टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। ये भी जान लीजिए कि वुड ने इंग्लैंड के लिए 70 वनडे में 80 विकेट और 38 टी20 में 54 विकेट भी लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, ब्रायडेन  कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), मार्क वुड।

एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड का पूरा स्क्वाड: बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रुक (उपकप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, विल जैक्स, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जोश टंग, मार्क वुड।

एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का पूरा स्क्वाड (केवल पहले टेस्ट के लिए): स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें