बांग्लादेश के खिलाफ वनडे,T20I सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की घोषणा, 18 साल के गेंदबाज को मिला मौका

Updated: Thu, Feb 02 2023 19:08 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिके टीम का ऐलान हो गया है। टीम में लेग  स्पिनर रेहान अहमद (Rehan Ahmed) और ऑलराउंडर टॉम एबेल (Tom Abell) को मौका मिला है। एबेल को पहली बार इंग्लैंड टीम में मौका मिला है। वहीं 18 साल के रेहान ने दिसंबर 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ करांची टेस्ट में डेब्यू किया था और सात विकेट भी चटकाए थे। 

तेज गेंदबाज मार्क वुड की वापसी हुई है। उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया गया था। इसके अलावा साकिब महमूद की भी वापसी हुई है। 

हैरी ब्रूक, डेविड विली और ओली स्टोन तीनों ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले थे, लेकिन बांग्लादेश दौरे के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं। चोट के कारण विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन और जॉनी बेयरस्टो चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। 

बता दें कि 2016 के बाद इंग्लैंड की टीम पहली बार बांग्लादेश दौरे पर जा रही है। इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे की शुरूआत 1 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज से होगी, इसके बाद दूसरा वनडे 3 मार्च और तीसरा वनडे 6 मार्च को होगा। पहले दो मैच ढाका और आखिरी चटगांव में होगा। इसके बाद 9 मार्च को टी-20 सीरीज का पहला मैच, 12 मार्च को दूसरा और 14 मार्च को तीसरा टी-20 खेला जाएगा। पहला टी-20 चटगांव और आखिरी दो ढाका में आयोजित किए जाएंगे।

बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम

जोस बटलर (कप्तान), टॉम एबेल, रेहान अहमद, मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, सैम कुरेन, साकिब महमूद, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, रीस टॉपले, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

बांग्लादेश टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

जोस बटलर (कप्तान) टॉम एबेल, रेहान अहमद, मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, सैम कुरेन, बेन डकेट, विल जैक, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, रीस टॉपली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें