न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच मैच में इंग्लैंड का हैरानी भरा फैसला, दो दिग्गज एक साथ बाहर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
इंग्लैंड का हैरानी भरा फैसला, दो दिग्गज एक साथ बाहर ()

क्राइस्टचर्च, 29 मार्च | न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में मोइन अली और क्रिस वोक्स को इंग्लैंड की ओर से मैदान पर उतरते नहीं देखा जाएगा। शुक्रवार से खेले जाने वाले क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच के लिए दोनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड टीम से बाहर किया गया है। 

 क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में पारी और 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में दोनों ही खिलाड़ी एक भी विकेट लेने में असफल रहे थे। 

मोइन ने इस मैच में 28 रन देकर एक भी विकेट नहीं लिया। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अब तक कुल 43 टेस्ट मैच खेले हैं। इस बारे में टीम के कप्तान जोए रूट ने कहा, "मोइन को हमेशा से इस प्रारूप में परेशानी का सामना करना पड़ा है, लेकिन वह काफी प्रतिभाशाली हैं। आशा है कि जल्द ही वह अपनी फॉर्म में लौटेंगे।"

रूट ने कहा, "आशा है कि हम इस टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन कर पाएं। हमें इस बात को सुनिश्चित करना है कि हम इस दौरे पर पिछले सप्ताह से बेहतर प्रदर्शन कर सकें।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें