ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, 3 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

Updated: Tue, Sep 10 2024 17:23 IST
Image Source: Google

स्कॉटलैंड को धूल चटाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड से लोहा लेने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच 11 सितंबर से 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज़ होने वाला है और उसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज़ भी खेली जाएगी। दौरे का अंतिम वनडे मैच 29 सितंबर, 2024 को खेला जाएगा।

इंग्लैंड ने साउथैम्पटन में होने वाले पहले टी-20 मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान भी कर दिया है। इंग्लैंड टी-20 सीरीज़ में अपने व्हाइट बॉल कप्तान जोस बटलर के बिना खेलेगा। जबकि फिल साल्ट को टी-20 सीरीज़ के लिए कप्तानी सौंपी गई है। शॉर्ट फॉर्मेट में कप्तान के रूप में ये उनकी पहली सीरीज होगी और वो इस अवसर का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे।

पहले टी-20 मैच में तीन इंग्लिश खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका भी मिलेगा। जॉर्डन कॉक्स, जैकब बेथेल और जेमी ओवरटन इंग्लैंड के लिए अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। विल जैक्स और लियाम लिविंगस्टोन के कंधों पर इंग्लैंड की बल्लेबाजी का दारोमदार होगा क्योंकि बल्लेबाजी क्रम में इन दोनों के अलावा और कोई अनुभवी खिलाड़ी नजर नहीं आ रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वहीं, ये ब्रेंडन मैकुलम का इंग्लैंड के व्हाइट बॉल क्रिकेट कोच के रूप में भी पहला काम होगा। टेस्ट क्रिकेट में कोच के रूप में उनकी उपलब्धियों को देखते हुए, इंग्लैंड उनके आत्मविश्वास को आत्मसात करने और अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की कमान मिचेल मार्श के हाथों में होगी, जिनकी टीम ने हाल ही में स्कॉटलैंड को उसके घरेलू मैदान पर हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने कूपर कोनोली को भी टी-20 टीम में शामिल किया है। स्कॉटलैंड के खिलाफ़ ऑस्ट्रेलिया के ज़्यादातर खिलाड़ी शानदार फॉर्म में दिखे और इंग्लैंड के खिलाफ़ भी वे इसी तरह की टीम उतारेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें