ENG vs PAK: 7 खिलाड़ियों को कोरोना होने के बाद बेन स्टोक्स बने इंग्लैंड के कप्तान, देखें पूरी टीम

Updated: Tue, Jul 06 2021 18:03 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलने से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 3 क्रिकेटरों सहित 7 सदस्यों का COVID19 टेस्ट पॉज़ीटिव पाया गया है।

इस बड़ी खबर के आने के बाद इंग्लिश क्रिकेट खेमे में खलबली मच चुकी है हालांकि,सीरीज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आगे बढ़ेगी। लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इयोन मोर्गन की जगह बेन स्टोक्स की अगुवाई में एक नई टीम के साथ पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे।

इस घटना के बाद पूरी इंग्लिश टीम को आइसोलेट कर दिया गया है। जो तीन खिलाड़ी कोविड पॉज़ीटिव पाए गए हैं अभी तक उनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है।

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम कुछ इस प्रकार है -

बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक बॉल, डैनी ब्रिग्स, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, लुईस ग्रेगरी, टॉम हेल्म, विल जैक्स, डैन लॉरेंस, साकिब महमूद, डेविड मलान, क्रेग ऑवर्टन, मैट पार्किनसन, डेविड पेन, फिल साल्ट, जॉन सिंपसन और जेम्स विंस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें