वर्ल्ड कप से पहले माइकल वॉन ने ऐसा कहकर इंग्लैंड को चेताया,बताया ऐसे मिलेगी जीत

Updated: Tue, Feb 26 2019 17:59 IST
Google Search

बारबाडोस, 26 फरवरी (CRICKETNMORE)| पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि अगर उनके देश इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जीतना है तो उसे हवा में उड़ने से बचना होगा और जमीन पर ही रहना होगा। इंग्लैंड की टीम इस समय वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज खेल रही है जहां पहले मैच में उसने विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी लेकिन दूसरे मैच में उसे शिकस्त मिली थी। 

दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने सिर्फ 35 रनों पर ही अपने आखिरी के छह विकेट खो दिए थे। दोनों टीमों के बीच सोमवार रात को तीसरा वनडे खेला जाना था जो बारिश के कारण रद्द हो गया। 

बीबीसी ने वॉन के हवाले से लिखा, "इंग्लैंड के पास वो सभी काबिलियत हैं जो वर्ल्ड कप जीतने के लिए होनी चाहिए बस उसे हवा में उड़ने से बचना होगा। यह हर चार-पांच मैचों में होता है, लेकिन अगर यह सेमीफाइनल में होगा तो वह बाहर हो जाएंगे।"

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमों के बीचे चौथा वनडे बुधवार को ग्रेनेडा में खेला जाएगा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें