70 विकेट लेने वाले जेड डर्नबैक ने छोड़ा इंग्लैंड का साथ, अब इटली के लिए खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट

Updated: Wed, Sep 22 2021 17:48 IST
Image Source: Twitter

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेड डर्नबैक (Jade Dernbach) अगले महीने होने वाले पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालिफायर में इटली की टीम में खेलते हुए नजर आएंगे। डर्नबैक साल 2011 से 2014 तक इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर टीम का हिस्सा रहे थे। डर्नबैक हाल ही में खत्म हुए द हंड्रेड में भी लंदन स्पिरिट टीम की तरफ से खेलते नजर आए थे।

डर्नबैक ने इंग्लैंड के लिए 24 वनडे औऱ 34 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल, जिसमें उनके नाम क्रमश: 31 और 39 विकेट दर्ज हैं। वह 2011 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे, हालांकि उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था। 

डर्नबैक ने इंग्लैंड के लिए आखिरी मैच 7 साल पहले खेला था। अब वह इटली के लिए खेलते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे।  

डर्नबैक की मां इंटेलियन हैं, जिसके चलते उन्हें इटली के लिए खेलने की योग्यता प्राप्त हुई है। नॉर्थम्पटनशर के खिलाड़ी रहे गेरेथ बर्ग ने डर्नबैक को इटली के लिए खेलने के लिए मनाया है। गेरेथ इटली की टीम के कप्तान और कोच भी है। 

इटली की टीम इस प्रकार है

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

गेरेथ बर्ग(कप्तान), जेड डर्नबैक, मडुपा फर्नान्डो, जेमी ग्रासी, ग्रांट स्टीवर्ट, डेरेन लू, डिनिडु मारागे, गियान पियरो मीड, जॉय परेरा, निकोलाई स्मिथ,आमिर शरीफ, बलजीत सिंह, जसप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें