ENGvWI: जेम्स एंडरसन अनोखा रिकॉर्ड बनाने के करीब,दुनिया का कोई तेज गेंदबाज नहीं कर सका है ऐसा

Updated: Tue, Jul 07 2020 18:07 IST
James Anderson (Twitter)

7 जुलाई,नई दिल्ली। इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच बुधवार (8 जुलाई) को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का शुभारंभ होगा। कोरोनावायरस महामारी के कारण 116 दिन लंबे ब्रेक के बाद इंटरेशनल क्रिकेट के दोबारा वापसी होगी। सीरीज का पहला मुकाबला साउथेम्पटन के एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 16-20 जुलाई और तीसरा टेस्ट मैच 24-28 जुलाई तक खेला जाएगा। आखिरी दोनों टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में ही खेले जाएंगे।

इस सीरीज मे इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के पास एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई भी तेज गेंदबाज नहीं कर पाया है। एंडरसन ने अब तक खेले गए 151 टेस्ट मैचों में 584 विकेट अपने खाते में डाले हैं।

एंडरसन अगर इस सीरीज में 16 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे। अब तक जिन तीन गेंदबाजों ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में ये कारनामा किया है, वो सभी स्पिनर हैं। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट), ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (708 विकेट) और भारत के अनिल कुंबले (619 विकेट) ने ही अब तक टेस्ट में ये मुकाम हासिल किया है। 

इसके अलावा वह 5 विकेट हासिल करते ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। एंडरसन ने अब तक कैरेबियाई टीम के खिलाफ 20 टेस्ट मैचों में 82 विकेट हासिल किए हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड पूर्व तेज गेंदबाज फ्रेड ट्रूमैन के नाम हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए 18 टेस्ट में 86 विकेट चटकाए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें