बिगड़ती जा रही है जोफ्रा आर्चर की हालत, ODI सीरीज के अलावा IPL 2021 से भी हो सकते हैं बाहर

Updated: Sun, Mar 21 2021 12:02 IST
Cricket Image for England Pacer Jofra Archer May Be Ruled Out From Ipl 2021 (Image Source: Google)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दाहिनी कोहनी में चोट के कारण जोफ्रा आर्चर भारत के खिलाफ खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन से बाहर हो सकते हैं। 23 मार्च से पुणे में वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है ऐसे में यह इंग्लैंड टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है।

चौथे टी20 मुकाबले में हुए थे चोटिल: भारत के खिलाफ खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले के दौरान जोफ्रा आर्चर चोटिल हुए थे। हालांकि पांचवे टी-20 मुकाबले में वह खेलते हुए नजर आए थे लेकिन उनकी हालत काफी खराब थी और उन्होंने मैदान पर उतरने से पहले अच्छा महसूस करने के लिए तीन इंजेक्शन और पेन किलर का सहारा लिया था।

इयोन मोर्गन ने दिया था बयान: पांचवें टी-20 मैच के बाद जोफ्रा आर्चर को लेकर इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, 'अभी आर्चर का वनडे में खेलना पक्का नहीं है। हमें उनकी स्थिति का आकलन करने के लिए कल तक इंतजार करना होगा। उनकी चोट लगातार बिगड़ती जा रही है और उसका उपचार करना जरूरी है।'

9 अप्रैल से शुरू होगा आईपीएल 2021: जोफ्रा आर्चर की दाहिनी कोहनी में पहले से ही दर्द था जो अब बढ़ गया है। रिपोर्ट की मानें तो जोफ्रा आर्चर इंडियन प्रीमियर लीग से भी अपना नाम वापस ले सकते हैं। मालूम हो कि आईपीएल 2020 में जोफ्रा आर्चर ने 14 मैचों में 20 विकटे चटकाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें