इंग्लैंड क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका, वेस्टइंडीज ODI सीरीज से बाहर हुआ IPL खेलकर लौटा ये खतरनाक गेंदबाज

Updated: Thu, May 22 2025 09:00 IST
Image Source: AFP

England vs West Indies ODI 2025: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) दाएं अंगूठे में लगी चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 मई से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में ल्यूक वुड (Luke Wood) को शामिल किया गया है। वुड ने नवंबर 2022 में इंग्लैंड के लिए वनडे डेब्यू किया था और दो वनडे मैच भी खेले थे। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला सितंबर 2023 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था। 

आर्चर को अंगूठे में चोट 4 मई को राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल 2025 मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मैच में लगी थी। आर्चर इंग्लैंड के उन तीन क्रिकेटरों में से एक थे जो एक हफ्ते के ब्रेक के बाद शुरू हुए आईपीएल के लिए वापस भारत नहीं लौटे थे, उनके अलावा दो अन्य खिलाड़ी सैम कुरेन और जैमी ओवरटन थे। आर्चर ने इस सीजन 12 मैच खेले और सिर्फ 11 विकेट ही हासिल कर पाए। 

आर्चर को वेस्टइंडीज सीरीज के लिए इंग्लैंड की वनडे टीम में शामिल किया गया था, लेकिन भारत में पिछली सीरीज में खेलने के बावजूद भी उन्हें टी20 टीम में जगह नहीं मिली।

ईसीबी ने एक बयान में कहा कि आर्चर की स्थिति का अगले दो सप्ताह में इंग्लैंड क्रिकेट की मेडिकल टीम द्वारा पुनः मूल्यांकन करेगी, उसके बाद ही यह निर्धारित किया जा सकेगा कि आर्चर कब दोबारा खेल सकेंगे।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज 29 मई से 3 जून तक खेली जाएगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें