86 मील की रफ्तार से स्टंप्स को हिला डाला, टी-20 वर्ल्ड कप में आर्चर की रिप्लेसमेंट बन सकता है ये गेंदबाज़

Updated: Fri, Aug 06 2021 01:20 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड क्रिकेट लीग का 19वां मुकाबला मैनचेस्टर ओरिज़िनल्स और साउदर्न ब्रेव के बीच खेला जा रहा है और इस मुकाबले में भी बारिश आंख मिचौली खेलती हुई दिख रही है। बारिश के कारण इस मैच को 85-85 गेंदों का कर दिया गया है।

इस मैच में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ टाइमल मिल्स अपनी रफ्तार का कहर ढाते हुए नजर आए। मिल्स ने अपनी रफ्तार से शानदार फॉर्म में चल रहे जो क्लार्क को कुछ ऐसा क्लीन बोल्ड किया कि स्टंप्स पूरी तरह से हिल गई।

मिल्स की ये गेंद 86 मील से भी तेज़ थी और क्लार्क के पास इस गेंद का कोई जवाब नहीं था। जिस अंदाज़ में मिल्स द हंड्रेड में गेंदबाज़ी कर रहे हैं उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि शायद इस खिलाड़ी को ही टी-20 वर्ल्ड कप में जोफ्रा आर्चर की जगह शामिल कर लिया जाए।

आपको बता दें कि मिल्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए भी खेल चुके हैं। हालांकि, मिल्स को टी-20 वर्ल्ड कप का टिकट मिलेगा या नहीं ये हमें आने वाले कुछ दिनों में पता चल जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें