श्रीलंका के खिलाफ कीटन जेनिंग्स ने लपका हैरान करने वाला कैच, देखकर हर कोई रह गया है चकित WATCH

Updated: Sat, Nov 17 2018 17:51 IST
Twitter

17 नवंबर। इंग्लैंड ने जैक लीच, मोइन अली और आदिल राशिद की स्पिन तिगड़ी के दम पर यहां पल्लेकल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को जीत की ओर कदम बढ़ा दिए हैं।  ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

इंग्लैंड ने श्रीलंका के सामने चौथी पारी में 301 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपने स्पिन आक्रमण की बदौलत उसके सात बल्लेबाजों को 226 रनों पर ही पवेलियन भेज दिया है। इंग्लैंड को जीत के लिए अब तीन विकेट की दरकार है तो वहीं श्रीलंका को जीत के लिए 75 रन चाहिए।  स्टंप तक निरोशन डिकवेला (नाबाद 27) श्रीलंका की उम्मीद बनकर खड़े हुए हैं। 

लीच ने चार विकेट लेकर श्रीलंका की हालात खराब कर दी। उनके अलावा अली ने दो विकेट लिए तो वहीं राशिद ने एक विकेट अपने नाम किया। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
 
लीच ने कौशल सिल्वा (4) को आउट कर श्रीलंका को 14 के कुल स्कोर पर पहला झटका दिया। दो रन बाद लीच ने धनंजय डी सिल्वा (1) को पवेलियन भेज दिया। कुशल मेंडिस (1) भी लीच का शिकार हो गए। यहां से दिमुथ करुणारत्ने (57) और एंजेलो मैथ्यूज (88) चौथे विकेट के लिए 77 रन जोड़े। 

राशिद ने करुणारत्ने की पारी का अंत 103 के कुल स्कोर पर किया। करुणारत्ने ने 96 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए। मैथ्यूज को इसके बाद रोशेन सिल्वा (37) पांचवें विकेट के लिए 73 रन जोड़े। इन दोनों बल्लेबाजों के अली ने आउट कर श्रीलंका की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। कुशल परेरा (2) के रूप में श्रीलंका ने अपना सातवां विकेट खोया।  ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

इससे पहले, इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत नौ विकेट के नुकसान पर 324 रनों के साथ की। परेरा ने जेम्स एंडरसन (12) को आउट कर इंग्लैंड की दूसरी पारी 346 रनों पर रोक दी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें