टीम इंडिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए इंग्लैंड के प्लेइंग XI की घोषणा, 14 महीने बाद दिग्गज बल्लेबाज की वापसी

Updated: Wed, Feb 05 2025 19:26 IST
Image Source: Google

England Playing XI For First ODI vs India: भारत के खिलाफ गुरुवार (6 फरवरी) को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले पहले वनडे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में 14 महीने बाद दिग्गज बल्लेबाज जो रूट की वापसी हुई है। इस फॉर्मेट में रूट ने अपना आखिरी मैच 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेला था। रूट भारत के खिलाफ हुई पांच टी-20 मैचों की  सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। 

रूट की वापसी से इंग्लैंड के मिडल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी और पाकिस्तान में स्पिन के लिए मददगार पिचों पर वह टीम के लिए अहम रहेंगे। बता दें कि रूट शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने हाल ही में SA 20 2025 में पार्ल रॉयल्स के लिए खेलते हुए 55 की औसत और 140 की स्ट्राईक रेट से 279 रन बनाए, जिसमें उन्होंने दो अर्धशतक जड़े। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी पांच विकेट लिए। 

रूट नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे और फिलिप सॉल्ट औऱ बेन डकेट पारी की शुरूआत करेंगे। 

मेहमान टीम ने सातवें नंबर पर जेमी ओवरटन की जगह जैकब बेथेल को प्राथमिकता दी है। ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और साकिब महमूद के रूप में तीन तेज गेंदबाज हैं टी20 सीरीज में चोट से वापसी करने वाले मार्क वुड टीम में नहीं हैं। विकेटकीपर जेमी स्मिथ पिंडली की चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। वह 9 फरवरी को होने वाले दूसरे वनडे में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। 

बता दें 19 फरवरी से पाकिस्तान औऱ यूएई में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिए यह सीरीज भारत औऱ इंग्लैंड के लिए अहम है।

भारत के खिलाफ पहले वनडे के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

फिल सॉल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें