आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा, Josh Tongue करेंगे डेब्यू
England vs Ireland Test: आयरलैंड के खिलाफ गुरुवार (1 जून) से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के लिए 25 वर्षीय तेत गेंदबाज जोश टंग (Josh Tongue) इंग्लैंड के लिए डेब्यू करेंगे। लेकिन क्रिस वोक्स को मौका नहीं मिला है।
टंग को चोटिल जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिनसन के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। एंडरसन और रॉबिनसन इस मुकाबले से बाहर हो चुके हैं,जिसका ऐलान हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम पहले ही कर चुके हैं। वहीं मार्क वुड अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते टीम का हिस्सा नहीं हैं।
टंग ने इस साल की शुरूआत में श्रीलंका ए के खिलाफ इंग्लैंड लायंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। टंग ने पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए थे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 162 विकेट दर्ज हैं। 2014 के बाद टंग वोस्टरशायर के दूसरे गेंदबाज हैं जो इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू करेंगे। इससे पहले इस काउंटी टीम से मोईन अली ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू किया था।
इस मुकाबले से जॉनी बेयरस्टो भी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। पिछले साल सितंबर में गोल्फ खेलने के दौरान बेयरस्टो चोटिल हो गए थे। जिसके बाद से वह इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे थे।
आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए इंग्लैंड का प्लेइंग इलेवन
Also Read: किस्से क्रिकेट के
जैक, क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, मैथ्यू पॉट्स, जोश टंग, जैक लीच।