इंग्लैंड आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए तैयार : स्टोक्स

Updated: Wed, Mar 09 2016 18:05 IST

मुंबई, 9 मार्च (Cricketnmore): इंग्लैंड के हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम संतुलित है और वह ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप में अपना आक्रामक खेल जारी रखेगी। 27 दिवसीय टूर्नामेंट का आगाज 8 मार्च को नागपुर से हो चुका है। इसे देश के आठ स्थलों में खेला जाएगा, जिसका फाइनल 3 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा।

इस टूर्नामेंट में सुपर 10 के ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया शामिल हैं, जबकि सुपर 10 ग्रुप 1 में दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका शामिल हैं।

स्टोक्स ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "इंग्लैंड ने यूएई में पाकिस्तान को 3-0 से मात दी है। हमने वहां काफी आक्रामक खेल खेला। जब यह हमारे पक्ष में रहा है तो इसे जारी रखने में क्या हर्ज है?"

भारत की पिचों की स्थिति के बारे में 24 वर्षीय क्रिकेट खिलाड़ी ने कहा कि इंग्लैंड की टीम के पास आदिल रशीद और अनुभवी मोइन अली जैसे गेंजबाज हैं, जो यहां कि पिचों पर खेलने के लिए सक्षम हैं।

टूर्नामेंट में टीम के अवसरों के बारे में बात करते हुए स्टोक्स ने कहा, "हमारे पास इस बार काफी अच्छे अवसर हैं। हमारे पास जो रूट, इयान मोर्गन, एलेक्स हेल्स, जोस बटलर जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं।"

एजेंसी


 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें