जो रूट ने IPL में खेलने से किया इनकार, फैंस को वजह जानना बेहद जरूरी
17 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज जो रूट ने दुनिया की सबसे मशहूर और महंगी टी-20 लीग आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में खेलने से इनकार कर दिया है। 26 वर्षीय रूट हाल ही में हुए अपने बेटे के साथ घर पर कुछ वक्त बिताना चाहते हैं। जिसके चलते उन्होंने यह फैसला किया है। खबरों के अनुसार हाल ही में आईपीएल की कई फ्रेंचाइजी ने रूट से संपर्क किया था। OMG: धोनी के बदले इस विकेटकीपर को टीम में किया गया शामिल
लेकिन उन्होंने फैसला किया है कि इस साल की नीलामी के लिए वह अपना नाम नही भेजेंगे। ब्रिटिश मीडिया में छपी खबरों के अनुसार “रूट ने कहा कि यह काफी शर्मनाक है, क्योंकि यह बहुत अच्छा मौका है। लेकिन अपने बेटे को बड़े होते देखने का मौका मेरे लिए ज्यादा मजेदार रहेगा। लेकिन आगे के शेड्यूल को देखते हुए लगता है कि मैं ज्यादा समय तक क्रिकेट से दूर रहूंगा। रूट ने कहा है कि मेरे पास घर पर समय बिताने और बेटे अल्फ्रेड को थोड़ा बड़े होते देखने का बहुत अच्छा मौका है।
उन्होंने कहा की आईपीएल में मुझे काफी फायदा होता। मुझे काफी अनुभव भी मिलता जिससे निश्चित तौर पर मेरे प्रदर्शन में और सुधार आता। लेकिन इस समय मेरी प्राथमिकता मेरा परिवार है और मैं चाहता हूं कि मैं उनपर ध्यान दूं। अभी शुरुआती दिनों में बेटे से दूर रहना काफी मुश्किल भरा है लेकिन जब हम मिलेंगे तो अच्छा होगा। भारत के खिलाफ पुणे में खेले गए पहले वन डे मैच में रूट ने 78 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। भारत-इंग्लैंड से बीच दूसरा वन डे मैच गुरुवार (19 जनवरी) से कटक मे खेला जाएगा।